नागौर। जायल उपखंड क्षेत्र के अंबाली चौराहे पर बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां, बेटा और पोते की मौके पर ही मौत हो गई। ये तीनों एक पंचर की दुकान पर खड़े होकर बाइक में हवा भरवा रहे थे, तभी तेज रफ्तार कैंपर वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद कैंपर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान बरनेल गांव के चोटियों की ढाणी निवासी बाना (45), उसका पुत्र अहमद रजा (22) और पोता अवेस (10) के रूप में हुई है। एएसआई रामप्रकाश ने बताया कि कैंपर की टक्कर इतनी भीषण थी कि अहमद रजा और अवेस के शव हवा में उछलकर पास के खेत में जा गिरे, जबकि बाना की देह कैंपर के नीचे कई फीट तक घिसटती चली गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। भीड़ ने बेलगाम कैंपर वाहन पर जमकर गुस्सा उतारा और मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी विरोध और नाराजगी का सामना करना पड़ा।
-
You may also like
Government Jobs: चतुर्थ श्रेणी के 53,000 से अधिक पदों की भर्ती के लिए अभी जाकर कर दें आवेदन, नहीं तो हाथ से निकल जाएगा अच्छा मौका
विलेपार्ले में जैन मंदिर तोड़े जाने के विरोध में जैन समाज का प्रदर्शन
रामजी लाल सुमन को माफी मांगनी चाहिए : केशव प्रसाद मौर्य
सोने का इस हफ्ते भी सुनहरा सफर जारी रहा, चांदी भी इस सप्ताह 2,222 रुपए महंगी हुई
वीर चोत्राणी और अनाहत सिंह वर्ल्ड स्क्वैश चैंपियनशिप एशिया क्वालिफायर्स के फाइनल में