भोपाल । केंद्र सरकार के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा नई दिल्ली में आज (मंगलवार को) ‘उद्योग संगम’ (उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रियों का सम्मेलन) का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मेलन में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सहभागिता करेंगे। इस कार्यक्रम में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि रहेंगे। इस सम्मेलन में व्यापार सुधार कार्य योजना (BRAP 2024) के परिणाम जारी किए जाएंगे और ईजी औफ डूइंग बिजनेस (Ease of Doing Business) के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों को सम्मानित किया जाएगा।
जनसम्पर्क अधिकारी बबीता मिश्रा ने जानकारी दी कि दिल्ली में आयोजित ‘उद्योग संगम’ में मध्य प्रदेश अपने नवाचारों की प्रस्तुति करेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विजन के अनुरूप राज्य में निवेशकों के लिए व्यवसायिक सुगमता, पारदर्शिता और दक्षता को नई दिशा दी गई है। 434 सुधारों (Reforms) का प्रभावी क्रियान्वयन मध्य प्रदेश द्वारा किया गया है। इन सुधारों में प्रोसेस इंजीनियरिंग, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और निवेश प्रोत्साहन से जुड़े कई उल्लेखनीय कदम शामिल हैं, जिनसे राज्य की औद्योगिक छवि सशक्त हुई है।
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के उद्योग विभाग द्वारा ‘उद्योग संगम’ में निवेश एमपी पोर्टल के माध्यम से स्थापित एकल खिड़की प्रणाली, राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली (एनएसडब्ल्यूएस) के साथ एकीकरण (Integration), औद्योगिक भूमि बैंक (Industrial Land Bank) की सुविधा, गति शक्ति से जुड़ी लॉजिस्टिक सुधार पहल, ऑनलाइन क्लियरेंस प्रणाली, और स्टार्टअप इकोसिस्टम को प्रोत्साहित करने वाले नवाचार प्रमुख रूप से प्रदर्शित किए जाएंगे।
इन सुधारों से राज्य में उद्योग स्थापना और संचालन प्रक्रियाएँ न केवल सरल हुई हैं, बल्कि निवेशकों का विश्वास भी अभूतपूर्व रूप से बढ़ा है। Ease of Doing Business में मध्य प्रदेश का प्रदर्शन देश के अग्रणी राज्यों में गिना जा रहा है और ‘उद्योग संगम’ में राज्य की पहलें अन्य राज्यों के लिए एक आदर्श मॉडल के रूप में प्रस्तुत की जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान DPIIT सचिव द्वारा स्वागत उद्बोधन के बाद औद्योगिक पार्क, स्टार्टअप्स, गतिशक्ति, लॉजिस्टिक्स, और Ease of Doing Business पर विभिन्न विषयगत प्रस्तुतियाँ होंगी। सत्र के समापन पर BRAP 2024 Video Release और राज्यों के Felicitation समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा राज्यों को सम्मानित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश लगातार इस दिशा में कार्य कर रहा है, जहाँ उद्योग स्थापना और निवेश प्रक्रियाएँ सरल, पारदर्शी और प्रभावी बनें। ‘उद्योग संगम’ में राज्य की प्रस्तुति इसी विजन का प्रतीक होगी।
You may also like

शुभमन गिल को प्लेइंग 11 से क्यों बाहर करना चाहते हैं आर अश्विन, दे दिया बड़ा बयान

Direct Tax Collection: सरकार की तिजोरी में 'पैसों का सैलाब'... कहां से आए ये 12.92 लाख करोड़ रुपये?

CM धामी के नेतृत्व में निवेशकों का हॉट डेस्टिनेशन बना उत्तराखंड, BRAP 2024 में झटके 5 बड़े अवॉर्ड

गरम रोटी को लेकर कानपुर में गरमाया विवाद... पत्नी ने रच डाली साजिश, बेटी के 'अपहरण केस' को जानिए

Paneer Tikka Recipe : मेहमान आए तो टेंशन नहीं, घर पर बनाएं परफेक्ट स्नैक्स बस 10 मिनट में




