भोपाल । मध्य प्रदेश के सभी जिलों में आज (रविवार को) विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु कल्याण विभाग द्वारा विमुक्ति दिवस उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इन जिला स्तरीय कार्यक्रमों में समाज के जन सामान्य, समाजसेवी, हितग्राही और विद्यार्थी शामिल रहेंगे।
विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु कल्याण विभाग की सहायक संचालक संगीता जयसवाल ने बताया कि स्वतंत्रता के पश्चात् विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु समुदाय के विरुद्ध औपनिवेशिक अंग्रेजी कानून आपराधिक जनजाति अधिनियम 1871 को 11 अगस्त 1951 को समाप्त कर इस वर्ग को सच्चे अर्थों में आजादी प्राप्त हुई। इसी स्मृति को प्रतिवर्ष विमुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष उक्त कार्यक्रम सभी जिलों में आयोजित किया गया है। विभाग द्वारा इस गरिमामयी कार्यक्रम में अधिक से अधिक उपस्थिति का आग्रह किया गया है।
भोपाल में जिला स्तरीय कार्यक्रम विमुक्ति दिवस उत्सव का आयोजन विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्धघुमन्तु बालक छात्रावास परिसर में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम में समाज के जन सामान्य, समाजसेवी, हितग्राही और विद्यार्थी शामिल रहेंगे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति के अलावा विभागीय योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।
You may also like
दो` दिन से भूखी थी; पड़ोसी से आटा मांगा तो चरित्रहीन कहकर पीटा; दो बच्चों के साथ मौत को लगाया गले
`बूढ़े` चाचा के हाथ लगी जवान कली देखकर लोग बोले–घोड़ों को मिल नहीं रही घास गधे खा रहे च्यवनप्राश
साईबर शिल्ड अभियान: जयपुर पुलिस ने 37.50 लाख रुपए के 150 मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए
पांच वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील हरकत कर रहे अधेड़ को राहगीरों ने जमकर पीटा, गिरफ्तार
अगस्त माह में यूपीआई से हुए 20 अरब ट्रांजिक्शन, 24.85 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ