जालोर। सांचौर क्षेत्र में मंगलवार को नर्मदा नहर की मुख्य कैनाल में गिरने से दो किशोरियों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दोनों स्कूटी से लौट रही थीं और वाहन फिसलने से नहर में जा गिरीं। दोनों के शव बुधवार को मिले। जानकारी के अनुसार, गलीफा गांव निवासी लीला उर्फ कविता (17) पुत्री सेंधा राम और पवन (13) पुत्री धनाराम सोमवार रात गलीफा में आयोजित एक जागरण में शामिल हुई थीं। मंगलवार को दोनों स्कूटी से सांचौर के लिए रवाना हुईं। परिवार के अन्य सदस्य पीछे दूसरी गाड़ी से आ रहे थे।
जब परिजन सिद्धेश्वर के पास पहुंचे, तो उन्हें सड़क किनारे टूटी हुई स्कूटी मिली, जबकि दोनों लड़कियां वहां नहीं थीं। परिजनों ने आशंका जताई कि स्कूटी फिसलकर नहर में गिर गई होगी। सूचना पर सांचौर पुलिस और स्थानीय तैराक मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया। पहले दिन देर शाम तक खोजबीन जारी रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बाद में एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। बुधवार को कविता का शव पानी में ऊपर आ गया, जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। दोपहर बाद पवन का शव भी एसडीआरएफ टीम ने बरामद किया।
कविता के पिता सेंधा राम ने बताया कि सांचौर से हाड़ेचा मार्ग पर सिद्धेश्वर के पास नहर के ऊपर बना पुलिया घुमावदार और असुरक्षित है। यहां की सुरक्षा दीवार पिछले दो साल से टूटी हुई है। अगर दीवार सही होती तो यह हादसा टल सकता था। हादसे के बाद नर्मदा परियोजना और पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रति लोगों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय लापरवाही और रखरखाव की कमी के कारण ही यह दर्दनाक दुर्घटना हुई।दोनों किशोरियों की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
You may also like

Jokes: संता पब्लिक टॉइलट में बैठा था, अचानक से बगल वाले टॉइलट से आवाज आई – क्या हाल है? पढ़ें आगे

सैनिक स्कूल में छात्र की मिली थी लाश, मिस अरुणाचल बहन ने सीनियर्स पर लगाए भाई को टॉर्चर करने के आरोप, 8 अरेस्ट

Ramayan Katha : रावण के आते ही माता सीता क्यों उठा लेती थीं घास का तिनका, जानें क्या है इस तिनके का रहस्य

कार में लगा होता है कौन सा AC, गर्मी में करता है ठंढा, सर्दी में देता है गरमाहट

राहुल और सिराज हुए फेल, दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ इंडिया-ए की हालत खराब





