
भोपाल । अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर आज (शनिवार को) सुबह 10 बजे से भोपाल के समन्वय भवन में सहकारी युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी दुर्गेश रायकवार ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव युवाओं से सहकारी युवा संवाद करेंगे। सहकारिता मंत्री सारंग भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णबाल द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया जायेगा। अतिथियों एवं युवाओं के मध्य समावेशी एवं संवहनीय विकास में सहकारिता की भूमिका विषयक संवाद होगा। इस दौरान राज्य सहकारी संघ द्वारा क्रियान्वित भारत सरकार हस्तशिल्प विभाग के सीएचसीडीएस स्कीम के हस्तशिल्प प्रशिक्षणार्थियों को टूलकिट वितरण भी होगा।
राज्य सहकारी संघ एवं अपेक्स बैंक ट्रेनिंग कॉलेज द्वारा इस संयुक्त आयोजन में विषय विशेषज्ञों द्वारा सहकारिता की अवधारणा एवं विकास, सहकारिताओं के प्रकार, सहकारिता की वैधानिक पृष्ठभूमि, सहकारी सेक्टर में स्वरोजगार की संभावनाएं और “सहकार से समृद्धि” योजना का विवरण एवं प्रगति के बारे में जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम की शुरूआत सहकारी गीत गायन से होगी। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सहकारी ध्वजारोहण एवं सहकारिता पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन भी किया जायेगा।
You may also like
SL vs BAN 2nd ODI: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
युवक की हत्या से भड़का जहाजपुर! भीलवाड़ा में दूसरे दिन भी बंद रहा बाजार, थाने के बाहर हंगामा और आक्रोश
New Youtube partner Programme Policy: यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट कर पैसा कमाते हैं?, इस खबर को गौर से पढ़ लीजिए
सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गालवान' का पहला लुक हुआ जारी
मुख्यमंत्री नीतीश ने राज्य में अपराधों को लेकर की उच्चस्तरीय समीक्षा, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का दिया निर्देश