Next Story
Newszop

कई वर्षों से फरार रेलवे पुल उड़ानेवाला वांछित नक्सली गिरफ्तार

Send Push
image

नवादा। बिहार में नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र अन्तर्गत खरौन्ध रेलवे स्टेशन के निकट बना रहे रेलवे पुल को उड़ाने के आरोप में वर्षों से फरार कुख्यात उग्रवादी इंदल गिरी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। नवादा पुलिस तथा पटना से पहुंची एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से गिरफ्तारी की।

इस काण्ड में संलिप्त 06 अभियुक्त की गिरफ़्तारी पूर्व में ही की जा चुकी है। वर्ष 2016 में अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर सिरदला थाना अंतर्गत निर्माणाधीन खारौंध रेलवे पुल को क्षतिग्रस्त करने एवं पुलिस बल पर फायरिंग करने का है आरोपी है इंदल गिरी । पुल उड़ने की सूचना पर पहुंचे पुलिस वालों के साथ नक्सलियों ने जमकर गोलीबारी की थी। महीनों तक रेलवे लाइन निर्माण का काम भी बंद कर दिया था। लाखों रुपये लेवी की मांग को लेकर उग्रवादियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में फरार पटना जिले के रागनियां डीह के निवासी इंदल गिरी को

गिरफ्तार उनके गांव से ही कर लिया गया है। राजौली के एसडीपीओ गुलशन कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर गिरफ्तारी की जानकारी दी।

Loving Newspoint? Download the app now