
जोधपुर। शहर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र नैनों की ढाणी में मंगलवार की शाम को लेबर कैंप में दो मजदूरों के बीच आपसी विवाद के बाद झगड़ा हुआ। एक ने दूसरे पर सरिया से हमला किया। एक मजदूर की मौत हो गई। शव को एमजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। संभवत: उसके सिर पर सरिया से वार किए गए है। मृतक के परिजन को सूचना दी गई है। बुधवार को उनके आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सूचना मिलने के साथ ही आरोपित को डिटेन कर लिया।
थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि यहां मंगलवार शाम पांच बजे के आस पास नैनों की ढाणी में विशाल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड लेबर कैंप में दो लेबर के आपसी में झगड़ा हुआ था। जिसमें मूलत: मुर्सिदाबाद निवासी जाकिर हुसैन को सरिया का वार लगने से उसकी मौत हो गई। आरोपित मुर्सिदाबाद निवासी मोनिरूल इस्लाम को डिटेन किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि इन लोगों द्वारा यहां रेलवे स्टेशन पर कार्य किया जा रहा है। शाम को किसी बात को लेकर लेबर कैंप में झगड़ा हुआ और फिर विवाद बढऩे पर यह हमला किया गया। मृतक के परिजन को सूचना दी गई है उनके आने पर बुधवार को अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उनके आने पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
You may also like
बेटे की मृत्यु के बाद मां या बीवी में सेˈ कौन होगी उसके संपत्ति का उत्तराधिकारी. इस पर कानून क्या कहता है
शादी के शोर में दब गई प्रेमी की चीखें गलाˈ दबाया फिर कार में जला दी लाश
श्रीकृष्ण ने पहले ही कर दी थी कलयुग में होनेˈ वाली इन 5 बातों की भविष्यवाणी. अब हो रही है सत्य साबित
कुएं में गिर गया बूढ़ा गधा लोग उसे वहीं दफनानेˈ को मिट्टी डालने लगे लेकिन फिर हुआ ये चमत्कार
दुबले-पतले शरीर में भरना है मांस तो भुने चने केˈ साथ खा लें ये एक चीज तेजी से बढ़ने लगेगा वजन