अलवर। बिचगांव क्षेत्र में बुधवार सुबह भीषण हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 30 श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए। ये सभी एक ट्रक पर सवार थे जो हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। ट्रक पर सवार सभी कांवड़िये एक ही गांव के बताए जा रहे हैं।
घटना से आक्रोशित लोगों ने लक्ष्मणगढ़-मुंडावर रोड को जाम कर दिया। हादसा लक्ष्मणगढ़-मुंडावर रोड पर सुबह करीब 7.30 बजे हुआ, जब कांवड़ियों से भरा ट्रक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हादसे में बिचगांव निवासी गोपाल (22) पुत्र लालाराम और सुरेश प्रजापत (40) पुत्र कजोड़ीराम की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना में झुलसे 6 लोगों को गंभीर हालत में अलवर रेफर किया गया है, जिनमें से तीन की हालत नाजुक है। इनके अलावा 21 घायलों को गढ़ी सवाईराम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 3 को लक्ष्मणगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई और ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।
You may also like
RCB खिलाड़ी यश दयाल पर बढ़ीं मुश्किलें! यूपी के बाद अब जयपुर में भी दर्ज हुआ केस, नाबालिग से रेप का गंभीर आरोप
सिर्फ ˏ 1 चमच रोज़। इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन, हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण ,पोस्ट को शेयर करना ना भूले
New Vice President: राजस्थान के ये दिग्गज नेता भी हैं उपराष्ट्रपाति पद की रेस में, पीएम मोदी की माने जाते हैं पसंद
केरल हाई कोर्ट का तलाक मामले में महत्वपूर्ण फैसला: पति की आध्यात्मिकता पर पत्नी का आरोप
भाभी और देवर के बीच प्रेम संबंध का खौफनाक अंत: पति की हत्या का मामला