
उत्तरकाशी। जनपद मोरी तहसील अन्तर्गत पावली भूटाणू मोटर मार्ग पर शनिवार रात्रि एक वाहन हादसे में चार लोग घायल हो गए। जिला परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी के मुताबिक संख्या-यू.के.- 07 टी.वी.-8148जो पावली से भूटाणू वापसी के दरम्यान पावली भूटाणू के बीच में उक्त वाहन अचानक अनियंत्रित होकर उपरी पहाड़ी पर टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन में चालक सहित कुल 04 लोग सवार थे। सूचना पर पुलिस, एनसीडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को रेस्क्यू किया और 108 माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। जिसमें तीन घायल व्यक्ति की हालत सामान्य है। पीएचसी त्यूनी अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा है। घायल व्यक्ति: देशदेवी पत्नी विजयपाल (48) निवासी-ग्राम भूटाणू मोरी,जयपाल पुत्र कृपाल सिंह (28) निवासी ग्राम पावली, गोरी,सनी पुत्र माहनलाल (25) निवासी ग्राम मैज्याणी,मोरी, मुकेश घायल वाहन चालक।
You may also like
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ऑस्ट्रेलिया यात्रा: तीन महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर
गुनाः आत्माराम पारदी हत्या मामले में बर्खास्त एसआई कुशवाह गिरफ्तार
मुरैनाः कैला देवी से लौट रे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटे, 2 की मौत और 18 घायल
पत्नी के वियोग में राजमिस्त्री ने की आत्महत्या
छात्रा को अगवा कर बलात्कार करने का आरोपित गिरफ्तार