जोधपुर। पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत पाकिस्तान संबंधों में बढ़े तनाव के बीच जिले में बुधवार रात से ब्लैक आउट घोषित किया गया। रात 12 से सुबह 4 बजे दूसरे चरण का ब्लैक आउट रहा। इस बीच में किन्हीं हत्यारों ने मिलकर एक महिला को मारने के बाद उसका शव प्लास्टिक कट्टे में डाल कर कलेक्ट्रेट के निकट डाल दिया। गुरुवार सुबह जब कुछ लोगों को कट्टे में शव होने का आभास हुआ तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के साथ पुलिस के आलाधिकारी वहां पहुंचे। डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम के साथ एमओबी को भी बुलाया गया। एफएसएल से साक्ष्य जुटाने के बाद शव को एमजीएच की मोर्चरी में भिजवाया गया।
उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली की कलेक्ट्रेट रोड पर रोडवेज अंडर ब्रिज के सामने फुटपाथ पर एक पीले रंग का प्लास्टिक का कट्टा पड़ा है जिसमे कोई शव हो सकता है। सूचना मिलने पर उदयमंदिर पुलिस मौके पर पहुंची और पीले रंग के कट्टे को खोलकर देखा तो दंग रह गई। इस कट्टे में रस्सियों से बंधा एक महिला का शव था। मृतका की उम्र करीब 30-35 साल हो सकती है।
हत्या के बाद शव को प्लास्टिक रस्सी या डोरी से बांधा :
प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हुआ कि हत्या कहीं और कर शव को प्लास्टिक कट्टे में डाला गया है। उसके हाथ पैर भी प्लास्टिक रस्सी से बांधे गए है। दोनों हाथ और पैरों को बांधा गया है।
कानों में बालियां, अविवाहित होने का संदेह :
महिला की मांग सूनी है ऐसे में यह भी प्रतीत होता है कि वह अविवाहित हो सकती है। उसके कानों में बालियां पहनी है यह किसी धातु की है।
कट्टे में मिली नई साड़ी, चुन्नी और मोजे :
पुलिस द्वारा कट्टे को अंदर से चैक किया गया तो पता लगा कि उसमें एक नई साड़ी, नई चुन्नी और मोजे थे। शव भी ज्यादा देर पुराना नहीं था। आशंका है कि हत्या भी बुधवार की शाम या रात में ही की गई है। फिर ब्लैक आउट का फायदा उठाकर उसे डाला गया है।
कचरा बीनने वाली हो सकती है :
पुलिस ने आस पास के लोगों से पता लगाया तो प्रथम दृष्टया बात सामने आई कि यह कचरा बीनने वाली हो सकती है। फिलहाल पुलिस इस बात की तस्दीक में जुटी है।
चोट के भी निशान मिले, आंखों में घुसी चींटियां :
मृतका की आंख के पास में चोट का निशान मिला है। आंखों में चींटियां भी घुस गई थी। शव से हालांकि किसी प्रकार की दुर्गंध नहीं आ रही। ऐसे में यह माना जा रहा है कि हत्या को भी ज्यादा समय नहीं हुआ था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा :
फिलहाल पुलिस मृतका की पहचान के गहन प्रयास कर रही है। पहचान होने के बाद कार्रवाई आगे बढऩे के साथ पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण का पता लग पाएगा। पहचान के बाद हत्यारे तक पुलिस पहुंच सकती है।
ब्लैक आउट में सीसीटीवी कैमरे भी बंद :
रात के पूर्ण रूप से ब्लैक आउट के चलते सडक़ों पर भी लाइट नहीं थी। अंधेरा होने से सीसीटीवी भी अच्छे से काम कर सकें इसमें आशंका है। पास में ही पुलिस कमाण्ड कंट्रोल सेंटर भी आया है। मगर अंधेरे के चलते पुलिस को अब इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ सकती है।
You may also like
IPL 2025: 'ई साला कप नामदे', RCB की टीम में वापस लौट आया है सबसे बड़ा मैच विनर
'मैं शुक्रगुजार हूं कि'- टीम इंडिया में 8 साल बाद वापसी को लेकर करुण नायर ने दिया बड़ा बयान
PM Surya Ghar Yojana:सोलर पैनल पर ₹30,000 से ₹78,000 तक की सब्सिडी, जानें किसे और कैसे मिलेगा लाभ
कमरे में लाश और गले पर निशान, शारदा को किसने मारा, पटना पुलिस गुत्थी सुलझाने में जुटी
NYT Mini Crossword Solutions and Clues for May 25, 2025