नालंदा (बिहारशरीफ)।बिहार में नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारी गांव के समीप सरमेरा–बिहटा मार्ग पर मंगलवार की सुबह ट्रक के टक्कर से बाइक सवार बच्ची की मौत हो गई। जबकि, बच्ची के पिता व भाई दुर्घटना में जख्मी हो गए। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा व चालक पर कार्रवाई की मांग करते हुए, सड़क जाम कर दिया। मृतका चंदुआरा गांव निवासी नीतीश कुमार की 10 साल की बेटी नित्या कुमारी है। जख्मी पिता और भाई ढोलू कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।
घटना के संबंध में परिवारवालों ने बताया कि नीतीश अपनी बेटी और बेटे को बाइक पर बिठाकर स्कूल पहुंचाने बिहारशरीफ जा रहे थे। उसी दौरान ट्रक, बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर बच्ची की मौत हो गई। मौत से गुस्साए परिजनों ने मुआवजा व कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। हंगामा की सूचना पाकर पहुंची पुलिस व जनप्रतिनिधियों ने समझा बुझाकर जाम हटाया। तब करीब दो घंटे भर बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ। ग्रामीणों की मानें तो घना कोहरा के कारण हादसा हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया है। पुलिस द्वारा अग्रेतर कार्रवाई जारी है।
You may also like

गूगल पेश कर रहा एक नया स्किलिंग प्रोग्राम, भारतीय स्टार्टअप्स को बनाएगा सशक्त

'पेद्दी' के पहले गाने 'चिकिरी' का प्रोमो जारी, बैठकर खास अंदाज में डांस करते नजर आए राम चरण

फिल्म 'गुस्ताख इश्क' की रिलीज डेट में बदलाव, जानें कब होगी सिनेमाघरों में दस्तक!

बिना ATMˈ कार्ड के भी निकलवा सकते है कैश अपना ले ये टिप्स﹒

इंटरनेट नहीं, स्मार्टफोन भी नहीं? अब सिर्फ एक मिस कॉल से सेकंडों में जानें अपना PF बैलेंस





