लखनऊ। गाजीपुर थाने में पहुंच रहे पीड़ितों की एफआईआर लिखने में लगातार देरी के मामले सामने आ रहे हैं। एक मुकदमा दर्ज कराने के लिए पीड़ित को बार बार थाने के चक्कर लगाना पड़ रहा है। यह तब हो रहा है जब थाने से कुछ ही दूरी पर एसीपी गाजीपुर का कार्यालय भी मौजूद है। क्षेत्र के इंदिरा नगर में रहने वाली महिला को मुकदमा दर्ज कराने के लिए दो दिन तक भटकना पड़ा। तब जाकर इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर सेक्टर 14 की रहने वाली महिला ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि बीते 6 अक्टूबर को उनके घर के बाहर लगा एसी का पाइप अज्ञात बाइक सवार चुरा कर ले गए। जानकारी के मुताबिक़ पीड़िता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने शिकायत के दो दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
You may also like
सुन्दर स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी` का इलाज है कुट्टू का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं
अंक ज्योतिष राशिफल: 10 अक्टूबर 2025 का मार्गदर्शन
बालतोड़ का इलाज जल्दी कैसे करें? Acharya Balkrishna` ने बताया कैसे ठीक होंगे ये फोड़े
पीवीएल 2025: चेन्नई ब्लिट्ज ने पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में गोवा गार्डियंस को हराया
पति की जॉब गई तो पड़े खाने-पीने के` लाले फिर कार में खोला ढाबा अब रोज भरती है कई लोगों का पेट