
राजगढ़। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चैनपुरिया में 21 वर्षीय विवाहिता ने कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली, जो अपने मामा के घर बीते रोज ही पहुंची थी। परिजनों ने ससुरालपक्ष के लोगों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए है, वहीं महिला ने खुदकुशी करने से पहले स्वयं के मोबाइल से एक वीडियो भी बनाया है। देहात ब्यावरा थाना पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की पुलिस के अनुसार बीती रात ईशा (21) पुत्री राजू वर्मा निवासी मातामंड ब्यावरा ने अपने मामा के गांव चैनपुरिया स्थित कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। परिजनों का कहना है कि 11 अप्रैल 2025 में उसकी शादी मधुसूदनगढ़ समीपस्थ ग्राम तोरई निवासी मनोज वर्मा के साथ हुई थी, जो पिछले कुछ दिनों से मायके में रह रही थी साथ ही दो दिन पहले उसके पति मनोज वर्मा ने मातामंड ब्यावरा स्थित विवाहिता के घर पहुंचकर गालियां दी थी, भय और बदनामी की वजह से बीते रोज उसका बड़ा भाई ईशा को मामा के गांव चैनपुरिया छोड़कर आया था। वहीं दोपहर बाद विवाहिता शौच जाने का बोलकर मामा के घर से निकली और वापिस नही लौटी। तलाशने पर उसका शव गांव के कुएं में तैरता हुआ मिला वहीं मौके से मोबाइल,चप्पल सहित अन्य सामान प्राप्त हुआ। बताया गया है कि महिला ने खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ना देने की बात कही गई है। महिला ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
You may also like
Bike Service – क्या आप अपनी बाइक सर्विस कराने जा रहे हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान
Death Certificate- अब डेथ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए नहीं काटना पडेगा सरकारी ऑफिस के चक्कर, आइए जाने इसका आसान प्रोसेस
Adhaar Card Lock - क्या आधार कार्ड को करना हैं लॉक, जानिए इसका प्रोसेस
रोटी किस गैस के कारण फूलती है? कैसे बन जाती हैं दो परतें, जानिए इंट्रेस्टिंग साइंस फैक्ट
उद्धव के सीएम रहते हिंदी को तीसरी भाषा बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी : कृष्णा हेगड़े