
महाराष्ट्र : चंद्रपुर जिले से एक चमत्कार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मूर्ति विसर्जन के उत्साह के बीच देर रात करीब 11 बजे एक युवक चलते ट्रैक्टर से अचानक फिसलकर गिर गया और ट्रॉली के चक्के में फंस गया. गनीमत यह रही है कि पहिया उसके सिर पर नहीं चढ़ी और उसकी जान बच गई.इस घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसे देखकर लोग भी हैरान रहे गए और इसे चमत्कार बता रहे हैं. जानकारी के अनुसार जटपुरा गेट-रामनगर मार्ग पर मूर्ति विसर्जन के बाद वापस लौटते समय ट्रैक्टर पर सवार युवक का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ा.
गिरते ही वह ट्रॉली के चक्के में फंस गया और कुछ दूरी तक घीसटता चला गया. यह दृश्य इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप उठी. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत ट्रैक्टर रोककर युवक को बाहर निकाला. जिसके बाद तत्काल उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. फिलहाल युवक की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक ट्रैक्टर पर बैठा था. शायद बीच में ब्रेकर आने या फिर अचानक से ब्रेक लगाने से नीचे गिर गया और पहिए में फंस गया.
You may also like
पीकेएल-12 : आदित्य शिंदे के दमदार प्रदर्शन से पुनेरी पल्टन की चौथी लगातार जीत, यू मुंबा पर 10 अंकों की शानदार जीत
दशाश्वमेध घाट पर अमर शहीदों की स्मृति में जले आकाशदीप, पहलगाम हमले के शिकार नागरिकों को दी श्रद्धांजलि
इस कचोड़ी वाले दद्दू को देश कर रहा` नमन साइकिल पर फर्राटेदार अंग्रेजी बोल बेचते हैं टैस्टी कचोड़ी
Katni Crime News: पहले किन्रर के भेष में सजाया, फिर मारकर नदी में फेंका; 2 दिन से लापता था शख्स
तीरंदाजी प्रीमियर लीग: 'सात सितारा' राजपुताना रॉयल्स सेमीफाइनल में