ऋषिकेश । उत्तराखंड के कोडियाला-मुनिकीरेती ईको टूरिज्म जोन में शनिवार से गंगा नदी में राफ्टिंग शुरू होगी। तीन महीने के मानसून अंतराल के बाद पर्यटक फिर से राफ्टिंग का आनंद ले सकेंगे। शुक्रवार को राफ्टिंग व्यवसायियों ने गंगा पूजन किया।
गंगा नदी राफ्टिंग रोटेशन समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि इस बार अगस्त और सितंबर में भारी बारिश के कारण राफ्टिंग संचालन में देरी हुई। फिलहाल शनिवार से नदी में राफ्टिंग का संचालन शुरू हो जाएगा। राफ्ट संचालकों के पास पहले से ही राफ्टिंग करने के लिए बुकिंगे आ चुकी है। आने वाले त्योहारी सीजन में राफ्टिंग कारोबार धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगेगा।
उन्हाेंने बताया कि इस साल मानसून सीजन लंबा खींचने के कारण ऋषिकेश में गंगा में राफ्टों का संचालन तीन माह तक बंद रहा। पिछले साल पर्यटन विभाग ने 24 सितंबर से राफ्टिंग की अनुमति दी थी
You may also like
अगर आप बिना काम किए भी` थके रहते हैं तो हो जाएं अलर्ट इस विटामिन की कमी से बिगड़ सकती है सेहत
भीख मांग-मांग कर अमीर बने ये` 5 लोग! कोई खरीदता है गोल्ड तो कोई भरता है 36 हजार का प्रीमियम कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप
मप्रः छिंदवाड़ा जिले के तामिया की घाटियों में शनिवार को पहली बार दौड़ेंगे धावक
इंदौरः एमवाय में युवक के शरीर में लोहे के सरिए निकालने के लिए जटिल सर्जरी सफल
झील किनारे बॉयफ्रेंड के साथ` बर्थडे` मना रही थी बेटी, पीछे से आया पिता… फिर आगे जो हुआ