डेहरी आन सोन। बिहार में रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के डेहरी रोहतास राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह स्थानीय पेट्रोल पंप के समीप ट्रक एवं ऑटो के आमने-सामने की टक्कर में ऑटो चालक समेत समेत तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है । जिसका इलाज स्थानीय पीएससी में करने के बाद उसकी चिंताजनक स्थिति में डाक्टरो ने सासाराम के लिए रेफर कर दिया गया है पुलिस के अनुसार मृतक तिलौथू थाना क्षेत्र के रेडीया गांव निवासी राजेश यादव का पुत्र व आटो चालक 30 वर्षीय चितरंजन यादव अपनी बहन, भगिना, भगिना को औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना के बकतोआ गांव से लेकर आपने गांव आ रहा था l
दुर्घटना में टेम्पू चालक चितरंजन, भांजा आयुष कुमार 10 बर्ष तथा भगिनी सोनाक्षी कुमारी 8 वर्ष की मौके पर मौत हो गई।घटना में बुरी तरह घायल बहन सुनीता देवी को बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया हैl घायल बलवंत यादव की पत्नी बताई जा रही है lघटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ फरार हो गया है l मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृत्कों के शव को अपने कब्जे में लें लिया हैl ट्रक को जब्त कर लिया है।
You may also like
स़ड़क हादसे में बसिया अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू की मौत
लड़कों के बीच ऐसा दौड़ा छोटा बच्चा, लोगों ने जीतने वालों को नहीं देखा, हारकर भी जीत लिया दिल, Viral Video देख नहीं रुकेगी हंसी
Happy Maha Navami 2025 Wishes: इन बेहतरीन संदेशों के जरिए प्रियजनों को भेजें महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
मिर्ची झोंककर परिवार को पीटा, थाने पहुंचे तो वहां भी… सब-इंस्पेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
क्या यूपी में महिला ने ज़मानत मिलने के बाद डांस किया? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई